बिहार के 11 IPS अधिकारियों को तोहफा : पटना एसएसपी राजीव मिश्रा समेत 11 आईपीएस बने DIG, अभी-अभी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन...देखिए पूरी लिस्ट

Edited By:  |
Reported By:
Patna SSP Rajeev Mishra and 11 IPS officers became DIGs, just now the government released the notification...see the complete list.

Desk: बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों को नये साल का तोहफा दिया है। अभी-अभी सरकार की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई।


नोटिफिकेशन के अनुसार 11 आईपीएस अधिकारी को DIG में प्रमोशन दिया गया है। जिनमें पटना एसएसपी राजीव मिश्रा का नाम भी शामिल है। ये सभी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है।


जिन अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है उनमें मीनू कुमारी, राजीव मिश्रा, दीपक वर्णवाल, नीलेश कुमार, मृत्युंजय चौधरी, तौहीद परवेज, अभय लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता और प्रमोद कुमार मंडल का नाम शामिल है।
देखिए लिस्ट ........