JHARKHAND NEWS : रांची में योगदा सत्संग महाविद्यालय जगन्नाथपुर का मनाया गया 58 वां स्थापना दिवस

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची: योगदा सत्संग महाविद्यालय जगन्नाथपुर का गुरुवार को 58 वां स्थापना दिवस महाविद्यालय में मनाया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

कार्यक्रम में योगदा सत्संग महाविद्यालय की प्राचार्य प्रगति बख्शी ने बताया कि योगदा सत्संग महाविद्यालय का आज 58 वां स्थापना दिवस है. 1967 में इसकी स्थापना हुई थी. स्थापना दिवस के अवसर पर सभी संकायों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें विभिन्न मॉडलों पर इंगित किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की भी शिक्षा दी जाती है जिससे विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होता है. यह महाविद्यालय लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है. स्थापना दिवस पर हम अपने महाविद्यालय की उपलब्धियां को याद करते हैं और इसको लेकर और आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं.