झारखंड कैबिनेट में 14 प्रस्तावों पर मुहर : क्षेत्रीय लिपिक के पदों की भर्ती नियमावली 2025 के गठन की मिली स्वीकृति
रांची :झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में कई विभागों के मंत्री एवं वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जल संसाधन विभाग अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय के लिपिक संवर्ग में नियुक्ति हेतु झारखंड राज्य जल संसाधन विभाग क्षेत्रीय लिपिक के पदों की भर्ती नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति मिली है.
वैट में संशोधन की स्वीकृति मिली है.
सरकारी अस्पतालों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकतम क्लेम की राशि प्राप्त कर अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं को मानक के अनुरूप करने के लिए दिशा निर्देश निर्गत की गई है.
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु तात्कालिक व्यवस्था के तहत अंशकालिक शिक्षक को कार्य के लिए जाने के अवधि विस्तार की स्वीकृति मिली है.
झारखंड ग्रासरूट इन्नोवेटिव इंटर्नशिप योजना की स्वीकृति मिली.
राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय आवास बैंक से अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड अंतर्गत योजना के करियर में हेतु ऋण आहरण के क्रम में एचपी द्वारा उपलब्ध कराए गए. आरबीआई के पक्ष में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले अपरिवर्तनीय प्राधिकार पत्र प्रारूप एवं ऋण स्वीकृति पत्र एवं उससे संबंधित नियम शर्तों पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिली है.
झारखंड राज्य अंतर्गत सरकारी माध्यमिक विद्यालय शिक्षक गत संपर्क और पीजीटी समर्थ स्टेट स्कूल माध्यमिक आचार्य के पद की स्वीकृत
एविऐशन फ्यूल में लगेगा 12% वैट
सीएम स्पेन एवं स्वीडन यात्रा की स्वीकृति उद्योग को बढ़ावा देने के लिए .