लापरवाही के खिलाफ एक्शन : केके पाठक की राह पर IAS संदीप पौंड्रिक !कई अधिकारियों पर की सख्त कार्रवाई..

Edited By:  |
IS Sandeep Poundrik on the trail of KK Pathak! Strict action was taken against many negligent officers.

PATNA:-शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की तरह ही अब बिहार के उद्योग विभाग के अपरक मुख्य सचिव संदपी पौंड्रिक भी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.इस कड़ी में उद्योग विभाग ने अपने कई पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है और कइयों का वेतन काट दिया गया है.


मिली जानकारी के अऩुसार लखीसराय के उद्योग विस्तार पदाधिकारी और सीतामढ़ी के परियोजना प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी के वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार की नीति के अनुसार काम नहीं करने और योजना की प्रक्रिया में धीमी प्रगति की वजह से यह कार्रवाई की गई है. इन पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी चलाए जाने की संभावना है.


जिला उद्योग केंद्र बेतिया के महाप्रबंधक, मधुबनी के महाप्रबंधक के तीन-तीन दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिया गया है, जबकि भोजपुर और औरंगाबाद के जिला उद्योग केंद्र के सभी पदाधिकारी का वेतन एक से तीन दिन तक काटने के निर्देश दिए गए हैं. यह पूरी कार्रवाई अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग के निर्देश पर की गई है.