हेडमास्टर बनवाने के लिए BEO ले रहे थे घूस : निगरानी ने रंगे हाथ धर दबोचा, जानें पूरा मामला
Edited By:
|
Updated :25 Jul, 2022, 04:36 PM(IST)
Reported By:

सीतामढ़ी : खबर है सीतामढ़ी से जहां निगरानी विभाग के हत्थे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ( BEO )चढ़ गया। दरअसल BEO किशोरी प्रसाद राय एक शिक्षक से हेडमास्टर का चार्ज दिलवाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। सूचना मिलते ही निगरानी ने जाल बिछाया और मौके से ही BEO को अरेस्ट कर लिया।
मामला सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड इलाके का है जहां BEO किशोरी प्रसाद राय शिक्षक से हेडमास्टर का चार्ज दिलवाने के नाम पर 50 हजार घूस ले रहे थे। इसी दौरान निगरानी विभाग ने BEO को रंगे हाथ धर दबोचा। इस गिरफ्तारी से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।