गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस : मंत्री बादल पत्रलेख ने झंडा मैदान में किया झंडोत्तोलन, राष्ट्रीय ध्वज को डीसी एवं एसपी के साथ दी सलामी

Edited By:  |
giridih mai harshollaas ke saath mana gantantra diwas

गिरिडीह : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झंडा मैदान में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया. मंत्री बादल पत्रलेख ने राष्ट्रीय ध्वज को डीसी एवं एसपी के साथ सलामी दी.

जिले में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों,शिक्षण संस्थानों,स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य जगहों पर ध्वजारोहण किया गया. जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फहराया तिरंगा और राष्ट्रीय ध्वज को डीसी-एसपी के साथ सलामी दी. ध्वजारोहण के पूर्व मंत्री ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु के साथ परेड का निरीक्षण किया.

इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस महोत्सव की बधाई दी. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया. इधर हनी होली ट्रिनिटी स्कूल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा ने ध्वजारोहण किया.