BIHAR NEWS : भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की हुई बैठक, सम्राट चौधरी ने कहा- एनडीए में सीट बंटवारे पर फैसला होगी जल्द

Edited By:  |
bihar news

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने किया.

इस दौरान विनोद तावडे,कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सहित शीर्ष नेता मौजूद रहे. करीब चार घंटे चली बैठक में सीट बंटवारे और संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जल्द ही एनडीए में सीट बंटवारे की खुशखबरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. सम्राट चौधरी ने बताया कि जदयू, एलजेपी(रामविलास), हम और आरएलकेडी नेताओं से बातचीत जारी है. सूत्रों के अनुसार, इस बार कुछ लोकसभा सांसद भी विधानसभा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.