CRIME NEWS : पटना में अपराधियों का खूनी तांडव, मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या

Edited By:  |
bihar news

PATNA : बिहार की राजधानी एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी है, गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित रामगुलाम चौक के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने नामचीन उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पनाश होटल के समीप की बताई जा रही है, जहां अपराधियों ने पहले से घात लगाकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना करीब रात 12 बजे की है, जब गोपाल खेमका किसी काम से इलाके से गुजर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, गोली लगते ही खेमका मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब तीन घंटे लग गए, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है, गौरतलब है कि खेमका परिवार इससे पहले भी ऐसे ही दर्दनाक हादसे से गुजर चुका है। 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद एक बार फिर पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, अब देखना यह होगा कि पुलिस जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर पाती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।