बिहार चुनाव पर ललन सिंह का बड़ा बयान : कहा-14 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी एनडीए सरकार
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 14 नवंबर को शपथ लेगी. ललन सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव“मुंगेरीलाल के हसीन सपने”देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करना गलत है,क्योंकि बिहार की जनता ने उनके माता-पिता के शासन का दौर झेला है और अब उस गफलत में नहीं पड़ेगी.
चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की नाराजगी के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि यह केवल एक“परसेप्शन”है. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और मजबूती से जनता के बीच जा रही है. शराबबंदी कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा कि इस कानून के तहत किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने तेजस्वी यादव की आलोचनाओं को राजनीतिक प्रेरित बताया और कहा कि राजद के कुछ नेता शराब कारोबारियों से जुड़े हैं,इसलिए वे सरकार पर बेवजह हमला कर रहे हैं.
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--