यातायात नियमों का उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई : चाईबासा पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर किया 29 बाइक जब्त

Edited By:  |
yataayaat niymon ka ullanghan ke khilaf karrawai yataayaat niymon ka ullanghan ke khilaf karrawai

चाईबासा: खबर है चाईबासा की जहां शहरी क्षेत्र में मोडीफाइड बाइक द्वारा जिग-जैग ड्राइविंग करने और रेकलेस ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध सदर थाना की पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 29 मोटरसाइकिल जब्त कर थाना लाया गया है.


शहर में सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान कुल29दो पहिया वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. जब्त सभी दो पहिया वाहनों एवं उनके चालकों के विरुद्धMVएक्ट के धाराओं के अंतर्गत विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


उन्होंने कहा कि सभी शहरवासियों से चाईबासा पुलिस अपील करती है कि ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करे. दो पहिया या चार पहिया वाहन को मोडिफाइड न करे. प्रेसर हॉर्न का प्रयोग न करे, लापरवाही पूर्ण वाहन न चलाए, चार पहिया वाहनों में ब्लैक फ़िल्म न लगाएं, अपने नावालिग बच्चों को दो पहिया/ चार पहिया वाहन चलाने को न दे, अन्यथा नावालिग के साथ-साथ उनके अभिभावकों के विरुद्ध भी विधिसम्मत कानूनी कार्यवायी की जाएगी.