अंडर-19 वर्ल्ड कप : आज भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से...नजर पांचवें खिताब पर...

Edited By:  |
Reported By:
WORLD CUP WORLD CUP

पटना। वेस्टइंडीज से शुरु हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में चार बार का विनर रहे भारत आज से अपना अभियान शुरु कर रहा है। भारतीय समय के अनुसार आज शाम 6.30 बजे भारत दक्षिण अफ्रीका से भिडेगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का रिकार्ड बेहद शानदार रहा है। कई प्रतिभाशाली खिलाडी इस समय टीम का हिस्सा है। हरनूर सिंह, राजवर्द्धन हंगरमेकर, कप्तान यश धुल, रवि कुमार जैसे खिलाडियों से भारत को काफी उम्मीदें हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप पहली बार वेस्टइंडीज में हो रहा है। पांच फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही है.

भारतीय टीम का रिकार्ड

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सबसे सफल टीम है। 2000, 2008, 2012 और 2018 में भारतीय चैपिंयन रह चुकी है। जबकि 2016 और 2020 में भारतीय टीम फाइनल में हारकर रनरअप रही। टीम इंडिया सीनियर के मौजूदा कोच राहुल द्रविड जब अंडर-19 टीम के कोच थे, उस समय भारतीय टीम की नई पौध को सींचने में उन्होंने बडी भूमिका निभाई थी, और कई खिलाडी सीनियर टीम में जगह बनाने में कामयाब भी रहे। लेकिन 2020 के बाद अंडर-19 का कोई खिलाडी सीनियर टीम में अपनी जगह नहीं बना पाया। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या भारतीय टीम अंडर-19 की चैपिंयन बन पाती है या नहीं।

भारतीय टीम

यश धुल(कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एस के रशीद, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज अंगद, मानव परख, कुशाल ताम्बे, राजवर्द्धन हंगरमेकर, वासु वत्स, विकी ओरतवाल, रवि कुमार और गर्व सांगवान


Copy