JHARKHAND NEWS : सरायकेला में रबड़ रिक्लेम कंपनी के मजदूरों की बेमियादी हड़ताल जारी
सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरडी रबड़ रिक्लेम कंपनी के मजदूरों का बेमियादी हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. जिससे कंपनी का उत्पादन ठप रहा. भीषण गर्मी के बावजूद सभी कामगार कंपनी के बाहर धरने पर बैठे रहे. इस बीच मजदूरों के हड़ताल की सूचना पर श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने धरनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कंपनी के स्थाई, अस्थाई एवं ठेकाकर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. कामगारों ने उन्हें न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नही करने, प्रबंधन की तानाशाही रवैए, समय पर वेतन समेत अन्य सुविधाएं प्रदान नहीं करने की बात कही और , और इन समस्याओं पर जल्द पहल करने की गुहार लगाई. कामगारों की समस्याओं से अवगत होने के बाद श्रम अधीक्षक ने बताया कि कंपनी के खिलाफ अपराधिक मामला बनता है. एनसीएलटी का मामला समाप्त हो गया है. इस पूरे मामले की जांच कर शीघ्र ही एक रिपोर्ट डीएलसी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी. इस मामले को लेकर डीसी को पत्र लिखकर कंपनी पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.