हाथी का हमला : शादी से लौट रही महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला

Edited By:  |
Woman returning from wedding crushed to death by elephant Woman returning from wedding crushed to death by elephant

गढ़वा:-झारखंडके गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र के बेता गांव में देर रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। उक्त गांव निवासी मानती देवी, को एक अकेले हाथी ने बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मानती देवी अपने गांव से सटे तुरीमुंडा गांव में एक शादी समारोह के तिलक कार्यक्रम में गई थीं। वहां से लौटते समय वह धान की क्यारी से होकर गुजरने वाली पगडंडी से अपने घर लौट रही थीं।इसी दौरान धान के पके बोझा खा रहा एक अकेला हाथी अंधेरे में मौजूद था। महिला अनजाने में हाथी के बिल्कुल करीब पहुँच गई। अचानक महिला को पास देख हाथी भड़क गया और उसने पहले उसे पटक दिया, फिर उस पर चढ़कर बुरी तरह कुचल दिया। जहा महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम देर रात मौके पर पहुंची। शव की हालत इतनी क्षतिग्रस्त थी कि उसे एक चादर में समेटकर चिनियां वन कार्यालय लाया गया। वही चिनियां पुलिस प्रशासन ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है,गांव में मातम छाया है। लोग लगातार हो रही हाथी की घटनाओं से दहशत में हैं और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि आखिर कब तक बेगुनाह ग्रामीण जंगली हाथियों के आतंक का शिकार होते रहेंगे।