आदित्यपुर जियाडा भवन में बैठने लगे एसपी : लोगों के सदस्यों का करेंगे समाधान

Edited By:  |
Reported By:
Will resolve the members of the people Will resolve the members of the people

सरायकेला:- खरसावां जिले में नए एसपी के रूप में प्रभार संभालने के बाद डॉ.विमल कुमार गुरुवार को पहली बार आदित्यपुर के जियाडा भवन में बैठे और लोगों की समस्याएं सुनी। इस बीच उन्होंने कहा कि वे रोजाना दिन के 12 बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक लोगों फरियाद सुनेंगे। गुरुवार को अगर मौका नहीं मिला तो वे शनिवार को जरूर बैठेंगे। एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि अब लोगों को कोसों दूर जाकर समस्या की जानकारी नहीं देनी पड़ेगी। अगर वे कार्यालय में किस कारण से नहीं बैठे तब भी लोग अपनी समस्या को रख सकते हैं।


आदित्यपुर पहुंचे सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार ने कहा की दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित करवाने के लिए पुलिस पूरी तैयारी कर ली है। पूजा को लेकर आज ही गूगल मीट के माध्यम से थानेदारों के साथ बैठक की गई है। जिसमे पूजा पंडलाओ का भौतिक सत्यापन की जानकारी ली गई। सभी पूजा को पंडाल के अंदर और बाहर पंडालों सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मुख्यालय से मिली दिशा निर्देश को अमल करने का आदेश दिया गया है। एसपी गुरुवार को आदित्यपुर के जियाडा स्थित एसपी कैंप कार्यालय में लोगों से मिल रहे है।

पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा की दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर के थाना क्षेत्र में हुडदंगियो को चिन्हित कर 107 की कारवाई की जा रही है। अवैध देशी शराब के खिलाफ सख्ती से कारवाई के निर्देश दिए गए है। वहीं जमानत पर जेल से बाहर बदमाशों की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है, कुछ अपराधियों को सूचीबद्ध कर तड़ीपार करने की कारवाई की जा रही है। दुर्गा पूजा के दौरान चेन छिनतई करनेवाले बदमाशों की धड़ पकड़ को लेकर इ सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेंगे। पूजा के क्रम में महिला पेट्रोलिंग की टीम महिला सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे।