6 बच्चों की मां को पड़ोसी से हुआ प्यार.. : पति ने किया विरोध ..तो प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने रच दी बड़ी साजिश...


DESK:-खबर बिहार के गोपालगंज से है..जहां 6 बच्चों की मां का पड़ोसी पर दिल आ गया..दोनो में मेल-जोल बढा और जब पति ने दोनो के प्रेम प्रसंग का विरोध किया तो दोनो ने 50 हजार की खर्च कर सुपारी किलर से पति की हत्या करवा दी.मृतक मोहम्मद मियां मछली व्यवसायी था
अवैध प्रेम संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या करवाने की यह वारदात गोपालगंज जिला के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र की है.यहां सोमवार को 6 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर के जरिए अपनी आंखों के सामने पति मोहम्मद मियां को गोली मरवा दी।गोली लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.पुलिस की जांच में पूरा घटनाक्रम सामने आ गया,,और पुलिस ने सुपारी किलर के साथ ही मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है..साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किया गया है.
मामले का खुलासा करते हुए SP स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मछली व्यवसायी की हत्या की जांच के लिए हथुआ SDPO के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था।SIT ने सबसे पहले नौशाद आलम को गिरफ्तार किया। नौशाद के बयान के आधार पर सुपारी किलर मंसूर आलम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद एक और आरोपी परवेज अंसारी की गिरफ्तारी उसके घर से की गई। उसके पास से सुपारी वाले 50 हजार रुपए में से 7500 रुपए बरामद किए गए।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुपारी किलर मंसूर आलम से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नूरजहां खातून ने नौशाद आलम की मदद से 50 हजार रुपए में अपने पति की हत्या की सुपारी दी थी। इस राशि में से 28 हजार रुपए में एक पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस संदीप शर्मा नाम के व्यक्ति से खरीदा गया था। 1 गोली हत्या में इस्तेमाल की गई, बाकी 3 कारतूस बरामद किए गए।मंसूर आलम के बयान के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में आर्म्स सप्लायर संदीप शर्मा की गिरफ्तारी के लिए SIT लगातार छापेमारी कर रही है।
बतातें चलें कि मोहम्मद मियां पहले सऊदी में फैक्ट्री में काम करता था। इसी बीच उसकी पत्नी का अवैध संबंध नौशाल आलम के साथ बन गया था.लेकिन कुछ दिन पहले मोहम्मद मियां स्थायी रूप से घर आ गया और मछली का कारोबार करने लगा। महिला के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी कर दी थी। इस बीच भी महिला ने अपना अवैध संबंध कायम रखा। इसकी भनक पति को लग गई थी,जिसका वह विरोध करने लगा.उसने अपने पत्नी के प्रेमी नौशाद आलम को गाली-गलौज करने लगा. मोहम्मद मियां के लगातार विरोध की बीच महिला और उसके प्रेमी ने सुपारी किलर से हत्या करने की योजना बनाई और इसके लिए 50 हजार में सौदा तय हुआ..सुपारी किलर ने अपना काम भी कर दिया..लेकिन पुलिस की जांच में सारी साजिश सामने आ गया और अपने ही पति की हत्या की साजिश में पत्नी अपने प्रेमी के साथ पुलिस गिरफ्त मे आ गयी.