हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार : झारखंड में किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला, पढ़ें पूरी लिस्ट

Edited By:  |
Which minister got which department in Jharkhand Which minister got which department in Jharkhand

रांची :झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद अब हेमंत सोरेन के 11 नए मंत्रियों को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आग्रह पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं कांग्रेस कोटे से बादल पत्रलेख की जगह नए मंत्रिमंडल में दीपिका पांडेय सिंह ने मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं पूर्व आलमगीर आलम की जगह कांग्रेस की ओर से इरफान अंसारी को मौका दिया गया. वहीं जेएमएम कोटे से बैद्यनाथ राम को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. जबकि जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी कोटे से अन्य सभी पुराने मंत्रियों को फिर से मौका मिला. लेकिन चंपाई सोरेन के कैबिनेट में शामिल होने से हेमंत सोरेन के छोटे भाई और पूर्व मंत्री बसंत सोरेन का नाम कट गया.

मंत्री चंपई सोरेन : विभाग जल संसाधन विभाग उच्च एवं तकनीकी शिक्षा

मंत्री रामेश्वर उरांव :वित्त विभाग योजना एवं विकास विभाग वाणिज्य कर विभाग संसदीय कार्य विभाग

मंत्री सत्यानंद भोक्ता :श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग

मंत्री बैदनाथ राम :स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता , उत्पाद एवं मध्य निषेध

मंत्री दीपक बिरूआ :अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और परिवहन विभाग

मंत्री बन्ना गुप्ता : स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति विभाग

मंत्री इरफान अंसारी : ग्रामीण विकास, विभाग ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग

मंत्री मिथिलेश ठाकुर :पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

मंत्री हफीजुल हसन : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निबंधन विभाग , निबंध,पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद विभाग और नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग

मंत्री बेबी देवी :महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

मंत्री दीपिका पांडे सिंह :कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग

रांची से दीपक कुमार की रिपोर्ट