शादी के बाद भी पति की नहीं छूटी रासलीला : घरवाली गई मायके तो बाहरवाली संग धराया हसबैंड, फिर वो हुआ...जिसकी नहीं थी किसी को उम्मीद

Edited By:  |
Reported By:
When the wife went to her parents house the husband caught her with an outsider. When the wife went to her parents house the husband caught her with an outsider.

PURNIA :रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना शिक्षक को भारी पड़ गया। सरकारी शिक्षक को लड़की के संग लोगों ने रंगेहाथों पकड़ लिया और हंगामे के बीच दोनों की शादी पास के ही मंदिर ले जाकर करा दी. ग्रामीण पहले से ये जानते थे कि शिक्षक पहले से ही शादीशुदा हैं, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं।

शादी के बाद भी पति की नहीं छूटी रासलीला

पूरा मामला पूर्णिया के कृत्यानंदनगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत के वार्ड 8 के बेलघट्टी गांव के आदिवासी टोला की है। शादीशुदा शिक्षक का अफेयर इसी गांव के आदिवासी टोले की रहने वाली सविता कुमारी से चल रहा था। लड़की से मिलने गये शिक्षक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा और ग्रामीणों द्वारा पूरी वारदात को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल हो गया।

फिर वो हुआ...

इस वीडियो में शिक्षक भगवान भोलेनाथ के मंदिर में लड़की की मांग में सिंदूर भरता दिखाई दे रहा है। लड़का पेशे से सरकारी शिक्षक हैं। लड़के की पहचान के नगर के परोरा पंचायत के वार्ड 12 के रहने वाले वैद्यनाथ पासवान के पुत्र शेखर पासवान उर्फ राजेश कुमार के रूप में हुई है।

राजेश झुन्नी इस्तंबरार पंचायत के मध्य विद्यालय बेगमपुर खाता में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं जबकि उसके पिता वैद्यनाथ पासवान PDS डीलर हैं। स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 6 से 7 साल से अफेयर चल रहा था। वो अक्सर उससे मिलने आया करता था। इससे लड़की के घर वाले और पड़ोस के ग्रामीण काफी परेशान थे। लोगों ने यह भी बताया कि लडके ने लड़की को जमीन खरीदने के लिए रुपये भी दिए थे।

घर में मचा बवाल

कुछ ही दिनों पहले ही ख़रीदी गयी जमीन की घेराबंदी की गयी थी। दोनों रात गए करीब 10 बजे इसी जगह मिलने पहुंचे थे। कुछ देर बाद ही उसके घर वाले वहां आ पहुंचे। हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। घंटे भर के हंगामे के बाद दोनों को गांव के शिव मंदिर में ले जाया गया और फिर शिक्षक से जबरन लड़की की मांग भरवा दी।

जब वारदात की जानकारी लेने शिक्षक लड़के के घर के.नगर के परोरा पंचायत के वार्ड 12 स्थित घर पहुंचे तो मां बिंदु देवी ने बताया कि लड़की के घर वाले काफी साल पहले उनके यहां से राशन लेने आते थे। लड़की और लड़की के परिवार वालों को पता था कि लड़का सरकारी शिक्षक और पिता पीडीएस डीलर है। लड़की से वो कैसे संपर्क में आया, उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी।

हंगामे के बाद परिवार वालों को पता चला कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। मां ने बताया कि मेरा बेटा पहले से शादीशुदा है, दो बच्चे भी हैं. किसी भी कीमत पर लड़की को एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं. लड़के की मां ने बताया कि जब बहु रक्षा बंधन पर तीन दिन पहले ही अपने मायके गई थी, इसी बीच इस तरह का हंगामा हुआ हैं। इस घटना के बाद से उनके घर में कलह और अशांति फैल गई है।