भारत जोड़ो न्याय यात्रा : जब राहुल गांधी के सारथी बने तेजस्वी यादव,तो कार्यकर्ताओं का जोश हुआ हाई..

Edited By:  |
Reported By:
When Tejashwi Yadav became Rahul Gandhi's charioteer, the enthusiasm of the workers became high When Tejashwi Yadav became Rahul Gandhi's charioteer, the enthusiasm of the workers became high

SASARAM:-बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सारथी बने हैं....वे राहुल गांधी की कार को ड्राइव कर गंतव्य स्थान की ओर निकले.इस बीच दोनो का स्वागत कांग्रेस एवं आरजेडी के कार्यकर्ता साथ- साथ करते नजर आए.जिस समय तेजस्वी यादव कार ड्राइव कर रहे थे,उस समय कार मे राहुल गांधी के साथ ही पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी मौजद थी.



बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं और उनकी यात्रा का कारवां गुरूवार को बिहार के औरंगाबाद पहुंचा है.आज सासाराम में राहुल गांधी की सभा है जिसमें शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी पहुंचे हैं.आज जब राहुल गांधी की यात्रा शुरू हुई तो तेजस्वी यादव भी इसमें शामिल हुए.कुछ देर तक तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की कार को ड्राइव भी किया.रागुल गांधी की कार को तेजस्वी यादव द्वारा ड्राइव किया जाना एक राजनीतिक संकेत भी माना जा रहा है.इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर दिख रहा है और यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ ही तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.


वहीं तेजस्वी यादव के राहुल गांधी के सारथी बनने पर BJP ने तंज कसा है.BJP विधायक नितिन नवीन ने कहा किा राजनीति में ये दोनों लोग हताशा और निराशा में हैं,ये सारथी बने हैं भ्रष्टाचार और परिवारवाद के.राहुल गांधी जी जहां-जहां जाएंगे वहां-वहां BJP को फायदा होगा,नितिन नवीन ने राहुल गांधी को दिया अपने लोकसभा क्षेत्र में भी आने का न्योता दिया.नितिन न कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कुछ भी कर लें,जनता हमारे साथ है.