बाबानगरी में भारत बंद का क्या असर : देवघर में बंद रही दुकानें, यातायात भी प्रभावित, पूर्व मंत्री समेत कई गिरफ्तार

Edited By:  |
 What is the effect of Bharat Bandh in Babanagari  What is the effect of Bharat Bandh in Babanagari

देवघर :एससी-एसटी के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के विरोध में आज भारत बंद का आवाहन किया गया है। बंद का असर बाबानगरी देवघर में भी देखने को मिल रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों खासकर इंडी गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता अहले सुबह से ही सड़क पर उतर गए थे। भारत बंद को देखते हुए कई दुकान,प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रहे।बंद समर्थकों ने जगह जगह सड़क को जाम कर दिया था जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ।

बंद समर्थकों ने संविधान विरोधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।देवघर में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की अगुवाई में बंद किया गया। शहर का हार्ट कहे जाने वाला टावर चौक के समीप बंद समर्थकों ने सड़क पर लेटकर विरोध किया। बाद में बंद समर्थकों ने पुलिस के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दी। सभी बंद समर्थकों को नजदीकी थाना ले जाया गया। पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि जबतक आरक्षण का मुद्दा वापस नही होगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा। बंद को सफल बनाने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सड़क पर उतरी। बंद को देखते हुए जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।