गांव में मातम : अरवल के माली गांव में एक साथ पहुंचा तीन युवकों का शव..
ARWAL:-महाराष्ट्र में सड़क पुल निर्माण के दौरान क्रेन गिरने से हुए हादसे की गूंज बिहार के अरवल में भी सुनाई पड़ रही है.इस हादसे में मारे गये मजदूरों में से तीन अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के माली गांव के रहनेवाले थे.इन तीनों मजदूरों का शव एक साथ गांव पहुंचा.
एक साथ तीन शव के पहुंचते ही परिवार और गांव में करूण चीत्कार सुनाई पड़ने लगी.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.बाद में गांव के श्मशान घाट पर तीनों की चिता एक साथ सजाई गई और फिर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.इस दौरान पूरे गांव के लोग मौजूद रहे.
दरअसल गांव के तीन युवक मुंबई में पुल निर्माण कंपनी में काम करते थे। काम के दौरान क्रेन मशीन से दबकर तीनों की मौत हो गई। गांव के पप्पू कुमार, सुरेंद्र पासवान तथा लव कुश कुमार की मौत हुई है। तीनों काफी गरीब परिवार के थे। उन लोगों के ही कमाई से परिवार का जीवका चलता था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.