पैनल बोर्ड में तकनीकी खराबी : बेरमो के 12 पंचायतो में जलापूर्ति बाधित
बेरमो :जारंगडीह स्थित बेरमो बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत होने वाली जलापूर्ति बीते मंगलवार से बाधित है. जलापूर्ति बाधित होने से 12 पंचायतों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. एक ओर उमस भरी गर्मी दूसरी तरफ पेयजल की समस्या लोगों की परेशानियां बढ़ा रही हैं. बताया जा रहा है कि पैनल बोर्ड में तकनीकी खराबी के कारण पानी सपलाई में बाधा आ रही है. इस मामले पर पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी दिलीप गूंज ने कहा कि बिजली आपूर्ति विभाग को मामले से अवगत कराया गया है और जल्द ही इसका निदान निकाल लिया जाएगा.
बता दें कि बेरमो बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना से लोगों को ये उम्मीद बढ़ी थी पानी की किल्लत समाप्त होगी लेकिन नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं किए जाने से लोगों की उम्मीदें टूट गयीं वहीं, बिजली की आंखमिचौली ने भी लोगों को बेहाल कर रखा है. जारंगडीह उत्तरी औऱ दक्षिणी में कई घर ऐसे हैं जहां नल जल कनेक्शन तो कर दिया गया है लेकिन सप्लाई शुरू नहीं किया गया है. ग्रामीण बस इंतजार में हैं, कि कब उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाएगा.