झारखंड की 4 सीटों पर वोटिंग : परिवार के साथ CM चंपाई सोरेन ने किया मतदान, सभी से वोट करने की अपील

Edited By:  |
Voting on 4 seats of Jharkhand: CM Champai Soren voted with his family, appealed to everyone to vote. Voting on 4 seats of Jharkhand: CM Champai Soren voted with his family, appealed to everyone to vote.

चाईबासा / सरायकेला :देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. देश में चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण के लिये वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कई दिग्गजों के किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जायेंगे. तो वहीं कई दिग्गज अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिये मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 10 बजे अपने घर के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिलींगोंडा मतदान केंद्र पहुंचे. यहां बूथ संख्या 220 पर वो डाला. वो अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंचे थे. उनके साथ पत्नी मानको सोरेन और पुत्र समेत घर के अन्य सदस्य भी पहुंचे थे, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी लोगों में इस महापर्व का उत्साह देखा गया. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की आपका मौलिक अधिकार है. उन्होंने आमलोगों से मतदान करने की अपील की.

सिहंभूम लोकसभा सीट के लिये आज मतदान हो रहा है. यहां सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. सिंहभूम लोक सभा क्षेत्र में 14 लाख 32 हजार 934 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 5 हजार 167 और महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 27 हजार 734 और थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 33 है. वोट डालने के लिये 1 हजार 7 सौ 16 केन्द्र बनाये गये हैं. इस सीट पर आज 14 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो जायेगी. आपको बता दें सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. चाईबासा, माझगांव, जगन्नाथपुर,मनोहरपुर और चक्रधरपुर, जहां लोग पहुंचकर अपना मत दे रहे हैं.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट..