विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर को : आर्ट ऑफ लिविंग की बिहार इकाई द्वारा एक सप्ताह तक निःशुल्क ध्यान शिविरों का होगा आयोजन
NEWS DESK : आगामी 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाया जाएगा. इसी उपलक्ष्य में विश्व प्रसिद्ध मानवतावादी और अंतरराष्ट्रीय अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की बिहार इकाई एक सप्ताह तक निःशुल्क ध्यान शिविरों का आयोजन कर रही है.
उत्तम मानसिक स्वास्थ्य
तनाव रहित और एकाग्रचित मन के लिए ध्यान करना बहुत ही कारगर उपाय है. जन-जन तक इस महत्व को समझाने के उद्देश्य से ध्यान-सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के शिक्षकों और प्रशिक्षकों द्वारा पूरे राज्य में ध्यान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय में कई मेडिटेशन सेशन का आयोजन किया गया.
वहीं अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर इस उपलक्ष्य में गुरुदेव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय, जिनेवा को संबोधित किया और ध्यान करवाया.
राजीव रंजन की रिपोर्ट---





