VIP को बड़ा झटका : सुगौली सीट से पार्टी प्रत्याशी शशिभूषण सिंह का नामांकन रद्द

Edited By:  |
vip ko bada jhatka vip ko bada jhatka

मोतिहारी : बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मोतिहारी के सुगौली विधानसभा से वीआईपी उम्मीदवार शशिभूषण सिंह का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह ये है कि उनके द्वारा एकमात्र प्रस्तावक लगाया गया था. जिस वजह से उनका नॉमिनेशन रद्द किया गया है.

सदर एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि वीआईपी जैसी निबंधित लेकिन अमान्य दल के प्रत्याशी होने के कारण शशि भूषण सिंह को नामांकन के लिए 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता थी, लेकिन वह केवल एक प्रस्तावक के सात नामांकन पत्र भरने के लिए आये थे. प्रस्तावकों की संख्या अधूरी पाए जाने के आधार पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. इतना ही नहीं सुगौली सीट से राजद के बागी उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी का नामांकन भी रद्द हो गया. उन पर आरोप है कि उन्होंने नामांकन पत्र में कई आवश्यक पृष्ठ खाली छोड़ दिए थे.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट ---