विद्युत समस्या को लेकर भड़के लोग : गिरिडीह में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने सड़क जाम हटाया

Edited By:  |
Reported By:
vidyut samsya ko lekar bhadke log  vidyut samsya ko lekar bhadke log

गिरिडीह : गिरिडीह में विगत कई महीनों से लचर बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों ने शुक्रवार सुबह शहर के काली बाड़ी चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम हटवाया.


सड़क जाम कर रहे व्यवसायियों ने कहा कि शहर में बिजली की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है. लगातार बिजली कटौती से व्यापार में भी असर पड़ रहा है. काली बाड़ी चौक का ट्रांसफार्मर खराब है जिसे विभाग द्वारा रिपेयर के लिए ले जाया गया है लेकिन रिपेयर के बाद भी ट्रांसफार्मर ज्यादा नहीं चलेगा. इसलिए नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए और बिजली कटौती कम की जाए. वहीं सड़क जाम की खबर मिलते ही प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार,नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी सदल बल पहुंचकर लोगों को समझा कर सड़क जाम को हटाया.

प्रशिक्षु आईएएस ने बताया कि बिजली विभाग से बात हुई है. कुछ घण्टों में ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा और जब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगता है तब तक बिजली के लिए अल्टरनेटिव उपाय कर दिया जा रहा है.