वन्य जीव संरक्षण पर जोर : टाटा जू में काले नीलगाय और हिरण के बाड़ों का टाटा स्टील कॉरपोरेट विभाग के उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
Edited By:
|
Updated :08 Jan, 2025, 06:03 PM(IST)
जमशेदपुर: टाटा स्टील कॉरपोरेट विभाग के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने बुधवार को टाटा जू में काले नीलगाय और हिरण के बाड़ों का उद्घाटन किया. इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इस मौके पर टाटा स्टील कॉरपोरेट विभाग के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में एक,दो और जानवरों के बाड़े का उद्घाटन होना है. नए जानवरों और पक्षियों को लाने का भी प्रयास किया जा रहा है.जल्द ही एक नए बाघ का जू में आगमन होगा. इससे बड़ी संख्या में लोग जू का आंनद ले सकेंगे.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट...