वन विभाग सक्रिय : अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ छापेमारी में JCB जब्त
Edited By:
|
Updated :09 Mar, 2022, 10:55 AM(IST)
Reported By:
दुमका:खबर है दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की जहां चित्राकुंडी हीरापुर में अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ रात में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एकJCBजब्त की है.
वन विभाग की टीम ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चित्राकुंडी हीरापुर में अवैध कोयला उत्खनन की सूचना मिलने पर रात्रि में छापेमारी के दौरान एक जेसीबी मशीन को जब्त कर शिकारीपाड़ा वन विभाग ले आया.
अगर सूत्रों की मानें तो इस कार्यवाई मेंJCBमशीन के मालिक कादिर खान उर्फ राजू खान और चालक यूनूस अंसारी की भी गिरफ्तारी हो गई है जिसे वन प्रमंडल कार्यालय दुमका ले जाया गया है जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान मेंDFOअभिरूप सिन्हा, दुमका वन विभाग और शिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम शामिल थे.इसकार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.