मची चीख-पुकार : गुमला में बारातियों का वैन हादसे का हुआ शिकार..4 की मौत,29 घायल
Gumla:-बड़ी खबर झारखंड के गुमला से है,जहां शादी से लौट रही वैन हादसे का शिकार हो गई,जिसमें 4 की मौत हो गयी जबकि 29 घायल हो गे जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अऩुसार यह हादसा गुमला जिले के गजरडा गांव के समीप हुई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत सरंगाडीह गांव में शादी समारोह में शामिल होने डुमरी के कटारी गांव से बारात आयी हुई थी.शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापसी में जरडा गांव के समीप सड़क किनारे लगे सिग्नल बोर्ड को पिकप ने धक्का मार दिया जिसके बाद गाड़ी तीन बार पलटी मारी जिसके बाद पिकअप वाहन में सवार लोगों की चीख-पुकार से ग्रामीण अपने घर से निकले और भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।
वही ग्रामीणों के अनुसार बताया गया कि 3 लोगों की मौत घटनास्थल में ही हो चुकी है जबकि एक की मौत बाद में हो गई.वहीं 29 लोग को चोटें लगी हैं,जिसके बाद आनन-फानन में जारी थाना को को सूचना देते हुए गोविंदपुर से बस को मंगाया गया और ग्रामीण व पुलिस की सहयोग से मृतकों और घायलों को डूमरी के सीएचसी सेंटर भेजा गया।वहीं पुलिस ने एक्सीडेंट पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी।