Bihar : वैश्य समाज ने टीम इंडिया की जीत के लिए लगाए नारे, होली मिलन समारोह में टीम इंडिया की जीत के लिए की कामना

Edited By:  |
Reported By:
 Vaishya community raised slogans for the victory of Team India  Vaishya community raised slogans for the victory of Team India

GAYA : बरनवाल वैश्य महासभा द्वारा एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में समाज की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. वही वैसे समाज के लोगों के द्वारा टीम इंडिया की जीत के लिए नारे भी लगाए गए.

इस मौके पर बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि निश्चित रूप से आज हमलोग होली मिलन समारोह मना रहे हैं और खुशी भी मना रहे हैं लेकिन यह खुशी तब दुगनी हो जाएगी, जब टीम इंडिया विजयी होगी. इसके लिए हमलोग भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं. भारत देश सोने की चिड़िया है और हमेशा संघर्ष में आगे रहा है.

टीम इंडिया के खिलाड़ी जीते, ऐसी हमलोगों की कामना है. टीम इंडिया अगर जीतती है, तो हमारी यह खुशी दुगनी हो जाएगी और पूरा देश खुशी के जश्न में डूब जाएगा.