उपचुनाव से पहले तिलमिलाए मुकेश सहनी : BJP प्रदेश अध्यक्ष पर बोला हमला, जानें क्या कुछ कहा

Edited By:  |
upchunav se pahle tilmilaye mukesh sahani upchunav se pahle tilmilaye mukesh sahani

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। वीआईपी सुप्रीमों इन दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर लगातार हमलावर हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर संजय जायसवाल को लेकर विवादित बयान दे दिया है।

दरअसल सोमवार को मुकेश सहनी कुढ़नी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संजय जायसवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संजय जायसवाल को रोड छाप गुंडा बताया। कहा कि वह मुझे यानी पिछड़े को दबाना चाहते हैं। मैं दबने वाला नहीं हूं। आगे कहा कि मैं मुंबई छोड़कर यहां आया हूं इतनी आसानी से हार नहीं मानूंगा। इसके साथ ही सरकारी आवास वाले विवाद पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया है ।

इधर, सरकारी आवास वाले विवाद को लेकर भी जमकर हमला बोला है। सहनी ने कहा कि वो 30 गुना ज्यादा किराया देकर उस घर में रह रहें हैं। इसको लेकर उन्हें सरकार से बात करनी चाहिए। मुझपर आरोप नहीं लगाना चाहिए। मुकेश सहनी ने आगे कहा कि बीजेपी ने चिराग के साथ भी धोखा किया और उन्हें घर से बाहर करवा दिया। हमारे कई विधायक को तोड़कर अलग कर दिया ताकि हम टूट जाएं, लेकिन हम टूटने वाले नहीं हैं।

चन्दन चौधरी की रिपोर्ट