कोरोना पर प्रतिबंध जारी : चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक बढाया चुनाव वाले राज्यों में रैली-रोड शो पर लगा प्रतिबंध...

Edited By:  |
Reported By:
UP CHUNAV UP CHUNAV

पटना। चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के बीच देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। साथ ही यह साफ किया कि चुनाव कोरोना गाइडलाइन्स के मुताबिक ही कराए जाएंगे। साथ ही चुनावी रैलियों और रोड शोर पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी थी।

लेकिन संक्रमण में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर लगा प्रतिबंध एक सप्ताह के लिए बढा दिया है। आयोग ने 22 जनवरी तक यह रोक लगायी है।

उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में चुनाव होने हैं। हालांकि चुनाव प्रचार के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कुछ हद तक छूट दी है। अब राजनीतिक दल अधिकतम 300 लोगों या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत इनडोर बैठकों की अनुमति दी है।


Copy