BSF स्थापना दिवस समारोह : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए शामिल,शहीद जवान के परिजनों को किया सम्मानित
HAZARIBAG:-सीमा सुरक्षा बल(BSF)का स्थापना दिवस समारोह झारखंड के हजारीबाग स्थित मेरू प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं.बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने केन्द्रीय गृह मंत्री का विशेष रूप से स्वागत किया.वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री ने इस मौके पर रानी झांसी ग्राउंड में आयोजित परेड की सलामी ली.इस अवसर पर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई.केन्द्रीय गृहमंत्री ने कई जवानों को पुरस्कृत किया.वहीं शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
स्थापना दिवस समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ ही राज्य के पूर्व सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी स्थानीय बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा,विधायक नीरा यादव,जयप्रकाश भाई पटेल,बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल,डीसी नैंसी सहाय,एसपी मनोज रतन समेत कई गणमान्य शामिल हुए.
बताते चलें कि बीएसएफ के इस स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार को ही झारखंड पहुंचे हैं.वे रांची एयरपोर्ट उतरे थे जहां भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया था.बाबूलाल के साथ ही सांसद दीपक प्रकाश,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी,सांसद आदित्य साहू, संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल,रामचंद्र चंद्रवंशी, सीपी सिंह ने भी स्वागत किया था.वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हजारीबाग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
हजारीबाग से धीरज की रिपोर्ट