पूर्वजों को नमन : केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गयाजी में किया पिंडदान

Edited By:  |
Reported By:
union finance minister  nirmala sitaraman performed pinddan for ancestors in gayaje.  union finance minister  nirmala sitaraman performed pinddan for ancestors in gayaje.

Gaya:-केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गया पहुंची है और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडादन और तर्पण कर रही हैं.केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं.विष्णुपद मंदिर में दर्शन के साथ ही पिंडदान और फल्गू नदी में तर्पण का उनका कार्यक्रम है.वहीं सीतारमण को दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और आमलोगों को साथ ही मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.

इसे भी पढे:- छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा : शादी से दो दिन पहले दुल्हन के भाई का MURDER ..

https://klnk.in/6fbcca

बताते चलें मोक्ष नगरी गया में देश-विदेश के सनातन धर्मालंबी अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान और तर्पण करने आतें हैं.यहां के गयावाल पंडा द्वारा कर्मकांड कराया जाता है.पिंडडदान को लेकर साल मे तीन बार पितृपक्ष मेला भी लगाता है.इसके साथ ही सालोभर सनातन धर्मावलंबी यहां आकर पिंडदान करते रहतें हैं


Copy