Jharkhand News : एक्शन प्रोग्राम के तहत 133 बटालियन केंद्र मतकमडीह में सीधा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सरायकेला:- सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बांसा पंचायत स्थित 133 बटालियन मतकमडिह में कमांडर अमित कुमार के अगुवाई में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों,खिलाड़ी, किसान के बीच उक्त सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सीआरपीएफ का उद्देश्य ग्रामीणों के सुरक्षा के साथ-साथ गांव का विकाश करना है।
एक दर्शक था जब चौका थाना क्षेत्र में हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक का दहस्त था। जो घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता। पुलिस पब्लिक की दूरी को कम करते हुए, कई कार्यक्रम करने के दौरान इस क्षेत्र के लोगों को पुलिस ओर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच विश्वास बनाया जा है।
इस कार्यक्रम में नक्सल प्रबाभित क्षेत्र से आए ग्रामीणों पुरुष और महिलाओं के बीच साड़ी, मछड़दनी,छाता,किसानों को कुदाल, खुरपी,आदि गांव के प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से युवाओं को खेल सामग्री फुटवाल, वॉलीबल,क्रिकेट सामग्री, स्कूल छात्राओं को बैंग, पेन,पेंसिल, किताबें और पाठन की अन्य सामग्रियों को वितरित की गई।
133 बटालियन कमांडेट अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीणों के बीच जागरूकता एवं हमारे प्रति विश्वास को बढ़ाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के विस्तृत जानकारी एवं योजना से लाभान्वित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम पर उपस्थित ग्रामीण एवं अतिथियों से अपील करते हुए कहा कि नक्सलियों को अपने घर,गांव में पनाह न दे यदि ऐसे लोग गांव में आते है तो सीआरपीएफ को सूचना दे। उन्होंने कहा सीआरपीएफ का उद्देश्य है समाज के युवाओं एवं समाज के कमजोर वर्गो को विकसित करना,समाज से जोड़ना एवं जनता की मदद करना है। जिससे की आम जनताअधिक से अधिक लाभान्वित हो तथा सरकार के प्रति आम जनता में बिस्वास पैदा हो, साथ ही कार्यक्रम पर उपस्थित होने के लिए सभी को आभार व्यक्त किया।