50 हजार के दो इनामी कुख्यात गिरफ्तार : खगड़िया पुलिस को कई संगीन मामलों में थी तलाश, जिले के टॉप 10 अपराधियों में हैं शुमार

Edited By:  |
Reported By:
Two notorious criminals carrying a reward of Rs 50000 each arrested in Khagaria Two notorious criminals carrying a reward of Rs 50000 each arrested in Khagaria

KHAGARIA :खगड़िया पुलिस ने गोगरी थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री मोड़ के पास बड़ी कार्रवाई की है, जहां अपराध की योजना बना रहे दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश राजा कुमार और सचिन कुमार जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल हैं।

दोनों कुख्यातों पर राज्य सरकार ने 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। दोनों पर हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे आधे दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। एसपी राकेश कुमार ने आज पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश चंद्र नगर राको का रहने वाला है, जिसके खिलाफ चौथम और मुफस्सिल थाना में 7-7 मामले दर्ज हैं।