BIHAR NEWS : एक ही गांव की दो बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम

Edited By:  |
Two girls from the same village drowned, causing chaos in the village. Two girls from the same village drowned, causing chaos in the village.

बिहार:-खबर वैशाली से है जहाँ बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब गांव की दो लड़कियां झूला झूलने के दौरान पानी से भरे तालाब में गिर गई। जिसमें डूबने से दोनो बच्ची की मौत हो गई। घटना के लगभग तीन घंटे बाद कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने दोनो के शव को बाहर निकाला।


जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृत बच्ची की पहचान गांव के रंजीत पासवान की12वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी और किरा राय की16वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है जिनकी मौत से दोनों ही परिवार में कोहराम मच गया है।