सनसनी : ट्यूशन पढने निकला था इंटरमीडिएट का छात्र..अपराधियों ने गोलियों से भून दिया..


Gaya-बड़ी खबर गया से हैं जहां ट्यूशन पढने के लिए निकले इंटरमीडिएट छात्र की गोली मार हत्या कर दी गई है.इकलौते वारिश की हत्या की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं आस-पास के लोग भी दुखी हैं और पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं.
सनसनीखेज हत्या की यह वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधार पहाड़ी के निकट हुई है।मिली जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड में संविदा पर नौकरी करने वाले सख्स के बेटे इंटरमीडिएट का छात्र हर्षराज ट्यूशन पढने के लिए घर से निकला था..पर गांधार पहाड़ी के पास अपराधियों ने उनपर अंधाधुन फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया.हत्या की सूचना के बाद स्थानीय मुफस्सिल थाना के साथ ही डीएसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की.हत्या को लेकर एडीशनल एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या से जुड़ी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है,कई तरह के इनपुट्स पुलिस को मिले हैं जिसके आधार पर हत्यारे की शिनाख्त की जा रही है और जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.