तुलसी को मिला सम्मान : एस० आर० रुँगटा ग्रुप ने पैरा नेशनल चैम्पियन तुलसी कारवां को इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल एवं कंपाउंड धनुष कराया उपलब्ध

Edited By:  |
Reported By:
tulsi  ko mila  sammaan tulsi  ko mila  sammaan

चाईबासा : एस० आर० रुँगटा ग्रुप,चाईबासा की ओर से तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र,सिकुरसाई में पैरा नेशनल चैम्पियन सुश्री तुलसी कारवां को एस० आर० रूंगटा ग्रुप के एस. के. पाठक (सिनियर जी० एम०) एवं किशन ठाकुर (सी०एस०आर०) के द्वारा अत्याधुनिक कंपाउंड धनुष एवं इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल की चाबी सौंपी गयी.

एस० आर० रुँगटा ग्रुप के एस. के. पाठक (सिनियर जी० एम०) ने कहा कि पैरा नेशनल चैम्पियन सुश्री तुलसी कारवां अनुशासित और लगनशील हैं एवं कठिन परिश्रम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने में उन्हें प्रशिक्षण स्थल तक आने-जाने तथा अत्याधुनिक संसाधनों की कमी को देखते हुए एस० आर० रूंगटा ग्रुप के द्वारा उन्हें संसाधन मुहैय्या करवाया गया है. साथ ही तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया ने एस० आर० रुंगटा ग्रुप को इस कार्य हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग तुलसी को उक्त संसाधन उपलब्ध होने इनके राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना बन गई है.

इस अवसर पर केन्द्र के उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकु, सलाहकार शतेज नारायण देवगम, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सावैयां, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय तांतनगर के सविता, रूपन्ती, जसमती, कालीचरण हेम्ब्रम, प्रशिक्षक सुमित सिंकु प्रशिक्षक रमेश, डीबरनाथ, सुरेन्द्र, दिप्ती, बसन्ती, असरिता मैकलीन, विजय आदि सहित काफी संख्या में तीरंदाज उपस्थित थे.