गढ़वा में तिरंगा यात्रा : बीजेपी नेताओं ने बाइक जुलूस निकाला, तिरंगे के साथ जिले का भ्रमण
गढ़वाजिला मुख्यालय मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर तिरंगा यात्रा निकाला गया। सैकड़ो की संख्या मे पहुचे भाजपा नेताओं ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जुलूस निकाला। जुलूस वन भवन के मैदान से शुरू होकर मेंन रोड होते हुए मझिआंव रोड होते हुए भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंच कर संपन्न हुआ। मौके पर भाजपा जिला के महामंत्री संतोष दुबे जी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम युवाओ में उर्जा का संचार करना शहीदों को सच्ची राष्ट्र भक्ति प्रेम को जगाना है.
मोटर साइकिल रैली में भारत माता की जय वंदे मातरम जैसे नारे को लगाया गया जुलूस का नेतृत्व मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना तिवारी के द्वारा किया गया. मौके पर उपस्थित मुन्ना तिवारी ने बताया कि युवा मोर्चा हमेशा राष्ट्र को अपना बलिदान देने वाले महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करता है।