बेलगाम रफ्तार का कहर : ट्रैक्टर पलटने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 6 से अधिक लोग जख्मी

Edited By:  |
Reported By:
Tragic death of three women of the same family due to tractor overturning Tragic death of three women of the same family due to tractor overturning

KHAGARIA :बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है। खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र के चेधा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां यात्रियों से भरी एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गई है जबकि एक महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मरने वालों में श्रद्धा देवी, रीना देवी और शोभा देवी शामिल है, जो रिश्ते में ननद-भाभी, बहन और सास लगती हैं। मृतक के परिजनों की माने तो परसों ट्रैक्टर पर करीब 20 लोग सवार होकर देवघर गए थे। वहां चार बच्चों का मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर पर सवार होकर खगड़िया के बंदेहरा गांव लौट रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में NH 31 पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। मृतक परबत्ता प्रखंड के रहने वाले थे।