PM Modi का खास तोहफा : तीन अंडर पास रेलवे पुल का ऑनलाइन उद्घाटन किया
रामगढ़:- रामगढ़ जिले के पतरातु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत का विकसित रेल 2047 योजना के अंतर्गत पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशनों की पूर्ण विकास और 1500 ओवर ब्रिज अंडर पास शिलान्यास और उद्घाटन आज किया। इसी क्रम में जयनगर,पतरातू और टॉकीसूत के समीप अंदर पास रेलवे पुल का भी उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया।
इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। मौके पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने पहुंचकर शीला पट का अनावरण किया। इस मौके पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में 10 वर्षों में लगभग निवेश 50000 करोड़ से ज्यादा काम कराया गया है उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री का ही देन है कि आज जो कायाकल्प हो रहा है रेलवे में एक नई क्रांति आ रही है।
विकसित भारत का विकसित रेल योजना के राज्यों में ऑनलाइन प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में जयनगर में अंडरपास का आनलाइन उद्घाटन किया गया।