Bihar News : नदी की तेज धार में डूबे तीन भाई-बहन, गांव में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
 Three brothers and sisters drowned in the strong current of the river  Three brothers and sisters drowned in the strong current of the river

PURNIA :पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के मटवेली गांव में खेलने के दौरान तीन भाई-बहन दोहरी नदी की धार में डूब गए। इस हादसे में दो बच्चों की जान चली गई, जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मृतकों में ममेरे भाई-बहन शामिल हैं।

घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना की सूचना पर डगरूआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृत बच्चों की पहचान मटवेली गांव के वार्ड 9 निवासी मो. मसीक की 5 वर्षीय बेटी साजिया और हरखेली पंचायत के चांदभाठी गांव निवासी मो. शाहबाज की 5 वर्षीय बेटे मो. सालिम के रूप में हुई है।

दोनों ममेरे भाई-बहन हैं, वहीं मो. मसीक के एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि तीनों भाई-बहन घर से लगे दोहरी नदी की धार के पास खेल रहे थे। इसी क्रम में इनमें से एक का पैर फिसला और वो डूबने लगा, जिसे बचाने बाकी दो भाई-बहन भी गहरे पानी में जा समाए।

तीनों को डूबता देख स्थानीय लोग उन्हें बचाने नदी में कूदे। एक को किसी तरह बचा लिया गया, बाकी दो की डूबने से मौत हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर डगरुआ पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पहले पोस्टमॉर्टम करने से साफ इनकार कर दिया था। प्रशासन के लाभ समझने के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार हुए।