WEATHER ALERT : चक्रवाती तूफान 'रेमल' का बिहार में असर, अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में आंधी -तूफान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Edited By:  |
Reported By:
 There will be rain with thunderstorm in these areas in the next few hours  There will be rain with thunderstorm in these areas in the next few hours

PATNA :बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'रेमल' ने पश्चिम बंगाल के समुद्र तय पर दस्तक दे दिया है। इस दौरान करीब 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिलने वाला है। IMD के वैज्ञानिक के मुताबिक गंभीर चक्रवाती तूफान 'रेमल' का असर बिहार के कई इलाकों में देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 27 मई से प्रदेश में बदलते मौसम की जानकारी दी है। अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार के मौसम पर इस 'तूफान' का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जिलों में हल्‍की से मध्‍यम और कुछ जगह अधिक बारिश हो सकती है।

इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 'रेमल' की वजह से उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। वहीं, दक्षिण बिहार में भी मौसम सुहाना बना रहेगा। बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का मानना है कि इन इलाके में अगले कुछ घंटों में आंधी -तूफान के साथ बारिश होगी।

यहां भी बारिश होने की संभावना

इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग की माने तो बांका, भागलपुर और पूर्णिया में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, मौसम सुहाना बना रहेगा। बिहार में 29 से 30 मई के बीच बादल छाए रहेंगे और सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है।

पटना के लिए हॉट नाइट का अलर्ट जारी

हालांकि, पटनावासियों के लिए बुरी खबर है। पटना वासियों के लिए मौसम विभाग ने हॉट नाइट का अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी से जूझ रहे पटना वासियों को फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। अब तक हॉट डे से परेशान पटना के लिए हॉट नाइट का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर और नालन्दा जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है जबकि पटना, दरभंगा, रोहतास और नालन्दा जिले में हॉट नाइट रहने की संभावना है। मौसम की इस परिस्थिति को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।