Jharkhand news : दुर्गा पूजा के दौरान रांची में होगी बिजली की आपूर्ति

Edited By:  |
Reported By:
There will be electricity supply in Ranchi during Durga Puja. There will be electricity supply in Ranchi during Durga Puja.

रांची:-15अक्टूबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है. वहीं दुर्गा पूजा के पंडालों में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. पंडालों में24घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए पिछले दिनों रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया था.


बिजली विभाग की तरफ से दुर्गा पूजा के मौके पर बन रहे पंडालों में बिजली बहाल करने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. रांची क्षेत्र के बिजली विभाग के जीएम पीके श्रीवास्तव बताते हैं कि वर्तमान में रांची जिले का पूरा लोड लगभग 300 से 350 मेगावाट है. हटिया, कांके, तमाड़ और नामकुम ग्रिड से बिजली दी जाती है. यदि पंडालों में बिजली मुहैया कराई जाएगी तो सामान्य लाइटिंग व्यवस्था में 15 से 20 मेगावाट बिजली का लोड बढ़ेगा.