प्यार में पागल युवक ने मोबाइल टावर से कूदकर दी जान : कूदने का वीडियो हुआ वायरल,जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
The video of the jump went viral, and the police began investigating. The video of the jump went viral, and the police began investigating.

समस्तीपुर:-समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़सर पंचायत के वार्ड संख्या दो में आज एक युवक ने प्रेम प्रसंग में निराश होकर मोबाइल टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान खड़सर वार्ड संख्या दो निवासी राजकिशोर पासवान के अमर पासवान रूप में की गई है।


मिली जानकारी के अनुसार अमर पासवान किसी महिला के प्रेम प्रसंग को लेकर मानसिक तनाव में था। शनिवार को वह गांव में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से एक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। इस बीच टावर पर युवक को देख बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सभी उसे नीचे उतरने की गुहार लगाने लगे। सूचना पाकर कल्याणपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन अमर ने किसी की बात नहीं मानी और देखते ही देखते मोबाइल टावर से छलांग लगा दी। जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक के भाई लखींद्र पासवान का बताना है कि गांव के ही एक महिला से भाई का प्रेम चल रहा था। यही वजह है कि आज वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया गांव के लोगों के द्वारा काफी समझाया बुझाया गया। हम भी ऊपर चढ़ने की कोशिश किए और उन्हें उतरने के लिए कहा तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि नीचे उतरो नहीं तो में कूद जाऊंगा और हम उतर गए। पुलिस भी पहुंची उनके द्वारा भी उतारने के लिए कहा गया लेकिन नहीं उतरा गांव के जिस महिला से को प्रेम करता था वह भी वहां पहुंची थी। लेकिन उसके पहुंचते ही वह खुद कर अपना जान दे दीया।


इस संबंध में पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे चौकीदार का बताना है कि इस कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खड़सर गांव से लाया गया है। टावर से कूदकर इसकी मौत हुई है।