महिला की हत्या कर शव NH किनारे फेंका : नवादा में सब-इंस्पेक्टर का दिखा मानवीय चेहरा, खुद से स्ट्रेचर पर शव ढ़ोते नजर आए..

Edited By:  |
Reported By:
The human face of the police sub-inspector in Nawada The human face of the police sub-inspector in Nawada

रजौली(नवादा) - आमतौर पर पुलिस वालों पर लापरवाही और मनमाने तरीके से काम करने को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं पर कई बार पुलिस इस तरह का काम करते हैं जो दिखाता है कि से संजीदा हैं और सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए हैं.



नवादा के रजौली में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला,जब एक महिला का शव मिलने के बाद थाना के दारोगा खुद से स्ट्रेचर उठाकर अस्पताल पहुंचाते नजर आए.मिली जनकारी के अनुसार रजौली टोल प्लाजा से 200 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात महिला का शव मिला था.सूचना के बाद रजौली थाना के एसआई मथुरादास मौके पर पहुंचकर शव को जब्त किया और फिर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.अज्ञात महिला होने की वजह से न तो घटना स्थल और नही अस्पताल में कोई परिजन पहुंच पाए.यही वजह है कि एसआई मधुरादास खुद शव को स्ट्रेचर पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाते नजर आए.


वहीं, मीडिया से बात करते हुए एसआई मधुरादास ने कहा कि हत्या करके महिला को ठिकाने लगाने की आशंका लग रही है.पुलिस महिला की पहचान कर पूरे मामले की छानबीन का प्रयास कर रही है.वहीं महिला के शव के खुद स्ट्रेचर के सहारे अस्पताल पहुंचाने के सवाल पर मथुरादास ने कहा कि पुलिस को हरेक तरह की ड्यूटी करनी होती है.जब अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ तो उन्हौंने खुद इसे पहुंचाया है.ये काम भी उनकी ड्यूटी का ही पार्ट है.