अबुआ आवास योजना का मिला लाभ : योजना का मुखिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन और परिवार के लोगों को गृह प्रवेश कराया
Edited By:
|
Updated :27 Nov, 2025, 11:03 AM(IST)
जमशेदपुर:-जमशेदपुर प्रखंड के केरुआ डूंगरी पंचायत के अंतर्गत भूडरूडीह के रहने वाली फुलमनी हेमरम नामक महिला को झारखंड सरकार के द्वारा अबुआ आवास योजना का लाभ मिला,वहीं पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू के द्वारा अबुआ आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया और पति-पत्नी को गृह प्रवेश कराया गया।बताया जा रहा है कि पंचायत में पहला अबुआ आवास का यह गृह प्रवेश है, कुल41अबुआ आवास इस पंचायत में स्वकृत हैं और काम चल रही हैं।

अबुआ आवास योजना का लाभ मिलने से पति- पत्नी काफी खुश नजर आए सरकार को धन्यवाद दीये।पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू ने कहा की सरकार के कल्याण कारी योजना का लाभ इन्हे मिला, फूलमनी हेमरम के परिवार अब अबुआ आवास में रहेंगे।





