BREAKING NEWS : ऐतिहासिक राजकीय खगड़ा मेला का भव्य उद्घाटन DM व SP के हाथों किया जाएगा
किशनगज:- बिहार में सोनपुर के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध खगड़ा मेले का विधिवत उद्घाटन आज, 12जनवरी को किशनगंज में होने जा रहा है। मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी विशाल राज,पुलिस कप्तान संतोष कुमार और नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
मेले का गौरवशाली इतिहास:
शुरुआत: इस मेले की नींव1883में तत्कालीन नवाब सैयद अता हुसैन ने रखी थी। वैश्विक पहचान:1980के दशक में यह राजस्व का बड़ा केंद्र था, जहाँ एशिया के साथ-साथ यूरोप और अफ्रीका से भी लोग पशुओं की खरीदारी करने आते थे।राजकीय दर्जा: अपनी ऐतिहासिक महत्ता के कारण इसे अब राजकीय मेला घोषित किया जा चुका है।

मुख्य आकर्षण और सुरक्षा:
मेला संचालक बबलू कुमार साहा के अनुसार,यह मेला40दिनों तक चलेगा और सरकार को करोड़ों का राजस्व प्रदान करेगा। नए साल के उपहार के रूप में लगने वाले इस मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे परCCTVकैमरों की निगरानी के साथ बिहार पुलिस औरSSBके जवानों को तैनात किया गया है।
किशनगजसे शम्भु कुमार





