शिकायतकर्ता ही निकला साजिशकर्ता : नवादा में स्प्रे मारकर 4.5 लाख की लूट मामले में पिकअप चालक गिरफ्तार


Nawada:-पिकअप चालक को स्प्रे मारकर 4.5 लाख लूट की वारदात का खुलासा नवादा पुलिस ने कर लिया है और इसमें पिकअप चालक के द्वारा ही लूट की मनगढंत कहानी गढने का खुलासा हुआ है.पुलिस ने लूट का पूरी राशी चालक के घर से बरामद कर लिया है.
पूरी घटना की बात करें तो जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के तुगीं बाईपास रोड के समीप पिकअप चालक को स्प्रे मारकर बेहोश करके 4 लाख 5 हजार रूपये की लूटपाट की शिकायत पुलिस से की गई थी.शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइंटिफिक जांच शुरू की.इस जांच में शिकायतकर्ता चालक ही साजिशकर्ता निकला है.आरोपी चालक के घर से लूट के 4.5 लाख रुपए बरामद किया गया है.पुछताछ में चालक ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
आरोपी चालक ने बताया कि पैसे के लालच में आकर उन्हौने लूट की मनगढ़ंत कहानी पिकअप मालिक को बताया गया था.जिससे मालिक को ऐसा लगे कि चालक के साथ लूटपाट की घटना घटित हुई है.वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नवादा से सन्नी भगत रिपोर्ट