NEET Paperleak : पटना के इस मकान में मिला नीट पेपरलीक कांड का सबसे बड़ा सबूत, प्ले स्कूल की आड़ में चल रहा था सिंडिकेट, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
 The biggest evidence of NEET paper leak scandal found in this house of Patna  The biggest evidence of NEET paper leak scandal found in this house of Patna

NEET Paperleak :NEET पेपर लीककांड का सबसे बड़ा और अहम सबूत पटना के खेमनीचक इलाके के एक मकान में मिला है, जहां पटना पुलिस ने जला हुआ प्रश्न-पत्र बरामद किया है। इस जले हुए प्रश्न-पत्र का बुकलेट नंबर 61 36488 के रूप में मिला।

सूत्रों की माने तो NTA ने EOU को इस बात की जानकारी दी है कि बुकलेट नंबर झारखंड के हजारीबाग के किसी एग्जामिनेशन सेंटर का है। पटना पुलिस हो या फिर EOU दोनों एजेंसियों के पास यही सबसे अहम सबूत मिला है, जिसने नीट पेपर लीक कांड की सारी कलई खोल कर रख दी है।

काशिश न्यूज की टीम आज इस बिल्डिंग तक पहुंची, जहां पर प्ले स्कूल चल रहा था। इसकी आड़ में ही ये बड़ा सिंडिकेट धड़ल्ले से चल रहा था लेकिन अब इसका बड़ा खुलासा हुआ है। ये बिल्डिंग प्रभात रंजन का बताया जाता है। NEET के 20 से 25 परीक्षार्थियों को यहीं पर NEET का आंसर रटवाया गया था। बताया जा रहा है कि इस मकान में ही सॉल्वर गैंग के सारे लोग मौजूद थे।

इसके अलावा चिंटू-पिंटू गैंग के लोग भी यहां मौजूद थे। चिंटू के मोबाइल पर जो प्रश्न-पत्र आए थे, वो इसी घर में सॉल्व कराए गये थे। फिलहाल इस मकान को सील कर दिया गया है।

बताया जाता है कि संजीव मुखिया, जो NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड है, उसके शागिर्द चिंटू के मोबाइल पर ही प्रश्न और आंसर शीट आए थे।